जलझूलनी एकादशी : RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने किए तेजाजी महाराज के दर्शन

अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने सोमवार को अजमेर दौरे के दौरान जलझूलनी एकादशी के कार्यक्रम व तेजाजी महाराज के मेले सहित विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत की।

सुंदर विलास गर्ग भवन के बाहर चेयरमैन राठौड़ ने सपत्निक रेवाड़ी में भगवान कृष्ण व राधा की आरती की। राठौड़ भगवान की रेवाड़ी को कंधे पर लेकर चले। आरती में उमेश गर्ग, पार्षद अनिता चौरसिया, मनीष चौरसिया, नीरज गुप्ता सहित महिला व पुरुष शामिल हुए।

इसके बाद चेयरमैन राठौड़ सपत्नीक कोटडा में तेजाजी महराज के मेले में पहुंचे और तेजाजी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान तेजा मेला विकास समिति ने चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धार्मिक स्थलों व मंदिरों के जीणोद्धार के लिए अहम कार्य किए। सुरसुरा तेजाजी धाम के लिए 5 करोड़.88 लाख रूपए से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, सरपंच विष्णु सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष कमल बैरवा, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, कांग्रेस सेवादल देहात जिला अध्यक्ष जयशंकर चौधरी, पार्षद हेमंत जोधा, निर्मल पारीक, सुमित मित्तल आदि मौजूद रहे। इसके बाद राठौड़ ने सपत्निक कायस्थ मोहल्ला में लंबोदर राजा गणपति की आरती की।

अग्रवाल समाज ने चेयरमैन राठौड़ का किया स्वागत

होटल खादिम में श्री अग्रवाल पंचायत धडा सोलहथंबा संस्था के अशोक पंसारी, संजय अत्तार, बंसल व शैलेंद्र अग्रवाल ने अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था को जमीन आवंटित करने तथा ईडब्ल्यूएस आरक्षण का सरलीकरण करने पर चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल पंचायत धड़ा सोलह थंबा संस्था के पदाधिकारियों ने चेयरमैन राठौड़ से संस्था के सामाजिक कार्य के लिए जमीन आवंटित कराने की मांग की।