जदयू के विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह अरेस्ट

आरा/पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह को आज गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि साह के आरा स्थित चार और पटना के दो आवास पर दिन भर ईडी की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी के बाद देर शाम ईडी की टीम ने साह गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान के साथ ईडी की अलग-अलग टीम कार्रवाई में लगी रही। छापेमारी साह के पटना स्थित सरकारी आवास और पटेल नगर स्थित निजी आवास के साथ-साथ आरा के बाबू बाजार स्थित आवास, रेलवे स्टेशन के पास अनाइठ फार्म हाउस, होटल के साथ ही अन्य स्थान पर की गई।

ऐसी जानकारी मिल रही है की छापेमारी के दौरान इन ठिकानों से कुछ दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और कारोबार से जुड़े कई अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। साह पर कथित रूप से अवैध बालू के कारोबार से अरबों की संपत्ति जमा करने का आरोप है। बिहार के विभिन्न जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मुंबई, बेंगलूरु, हरिद्वार और झारखंड सहित कई अन्य जगहों पर संपत्ति की खरीद की गई है।