चेटीचंण्ड पखवाडा : जेपी नगर में झूलेलाल का पंझड़ा, सम्मान व आरती

अजमेर। ईष्ट व गुरू ही भव सागर से पार लगा सकते हैं, आराध्य की पूजा करना भी हमारी पद्धति है। आराध्य झूलेलाल की जल और ज्योति के रूप में पूजा की जाती है, क्योंकि वह भगवान विष्णु के अवतार हैं।

श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज के महंत हनुमानराम ने जेपी नगर में झूलेलाल का पंझड़ा, सम्मान व आरती कार्यक्रम के दौरान प्रवचन करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने देश का विभाजन होने के दौरान जमीन जायदाद त्याग कर अपने आप को बड़ी कठिनाईयों के साथ यहां स्थापित किया। हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमेशा एकत्रित रहना चाहिए।

पुष्पा साधवानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 9वें चेटीचण्ड महोत्सव पखवाडे के तीसरेे दिन झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर झूलेलाल सेवा समिति की ओर से झूलेलाल जा पंझड़ा, संत का आशीर्वचन व आरती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महंत हनुमानराम श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज, स्वामी आत्मदास निर्मलधाम झूला मोहल्ला, सांई राजूराम प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर, दादा नारायणदास प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर, भाई धमनदास निरंकारी भवन आशा गंज सहित अन्य संतों व समाज के सरंक्षक गिरधर तेजवानी, हासानंद आसनानी व प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में आराध्य झूलेलाल के समक्ष ज्योत प्रज्जवलित की गई।

झूलेलाल समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि समिति की ओर से हेमू कालानी अवार्ड लक्ष्मण आसनानी, मास्टर चन्द्र अवार्ड आत्माराम शर्मा, महारानी लाड़ी बाई हेमलता बुराणी, भगवती नावाणी का अवार्ड सोनाली कोरानी, संत कंवरराम दिनेश गुरनाणी, को सम्मान पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बुजुर्गों के सम्मान में माधव आसरानी, दूलाराम, घनश्याम सोनी, ठाकुरी देवी, द्रोपदी, गोदावरी गोस्वामी, महादेव हरीचंदानी को दिया एवं सर्वश्रेष्ठ वैवाहिक जोड़ा अवार्ड भूमि व रवि कोरानी का भी सम्मान किया गया।

घनश्याम भगत एवं पार्टी ने बहिराणा साहिब, गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारती रामचन्दानी ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में महाआरती व प्रसाद का वितरण किया गया। लक्ष्मण आसनानी, मनु गोदवानी, लीला आसवानी, हेमा गोरानी, मीना टेकचंद ने संतों का स्वागत किया।

समारोह समिति से प्रकाश जेठरा, महेश टेकचंदानी, जयकिशन लख्यानी, लाल नथानी, वासु सोनी, नारायण दास थदानी, नरेन्द्र बसरानी, हरीश केवलरमानी, मुकेश आहूजा, विनोद साधवानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

16 मार्च को आयोजित होने वाला कार्यक्रम

16 मार्च 2023 शाम 6 बजे, सिन्धियत की सुहिणी शाम, बहिराणा व भण्डारा, स्थान सेक्टर 2 शिव मंदिर, धोलाभाटा, पूज्य सिन्धी पंचायत, धोलाभाटा काॅलोनी संस्था द्वारा, संयोजक आसनदास पारवाणी, महेश साधवाणी, महेश सुजनाणी रहेंगे।