गांवों में खेलों को बढ़ावा दे रही जेजेपी, खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे गौतम गंभीर

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से शुरू की गई देश की सबसे बड़ी ग्रामीण क्रिकेट कॉस्को टूर्नामेंट की भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सराहना की है। गौतम गंभीर रविवार को सिरसा जिले के गांव चौटाला में चल रही इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीण खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे थे। गांव चौटाला पहुंचने पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने गौतम गंभीर का स्वागत किया।

भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने दिग्विजय चौटाला द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए करवाई जा रही इस खेल प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता की सफलता का पैमाना इसी बात से लगाया जा सकता है कि देहात क्षेत्र की 200 से ज्यादा टीमों ने इस प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन किया। गौतम गंभीर ने खासकर युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से करवाई गई इस प्रतियोगिता के संदेश को सभी के लिए प्रेरणादायी बताया। गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल के दिल में हरियाणा बसता था और चौ. देवीलाल की तरह ही दिग्विजय चौटाला के दिल में भी हरियाणा बसता हैं।

इस दौरान जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से ही जेजेपी ने ग्रामीण युवाओं के लिए ये बड़ा मंच प्रदान किया है। राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े खिलाड़ियों के यहां पहुंचने से ग्रामीण युवाओं का खेल के प्रति और लगाव बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि इस बड़ी प्रतियोगिता से जहां ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर मिला है, वहीं बड़े पुरस्कारों से उनका मनोबल भी बढ़ेगा। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पहुंचे क्रिकेटर गौतम गंभीर का आभार व्यक्त और कहा कि उनके इस प्रतियोगिता में पहुंचने से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि युवा नशे से दूर रहे और खेल जगत में अपना और अपने क्षेत्र का नाम चमकाए। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार दीप बलजीत, हैप्पी रायकोटी, हरियाणवी कलाकार एमडी, जी खान सहित अनेक कलाकार पहुंचे और शानदार प्रस्तुतियां दी।