राम मंदिर पर फिल्म बनाएंगी ये एक्ट्रेस, नाम कर देगा हैरान

Kangana Ranaut will make a film on Ram temple
Kangana Ranaut will make a film on Ram temple

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अयोध्या राम मंदिर केस पर आधारित फिल्म बनाने जा रही है। कंगना रनौत ने मणिकर्णिका के नाम से प्रोडेक्शन हाउस खोला है। वह अब पहली फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं।

यह फिल्म अयोध्या राम मंदिर केस पर आधारित है। फिल्म का टाइटल अपराजित अयोध्या दिया गया है। कंगना रनौत इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है।

कंगना रनौत ने कहा, राम मंदिर टॉपिक सालों से चर्चा में है। मैं अयोध्या का नाम नेगेटिव लाइट से सुनकर बड़ी हुई हूं। इस मामले ने भारतीय राजनीति का चेहरा बदल दिया। फैसले ने भारत में सदियों पुराने विवाद को समाप्त कर दिया है।

ये मुद्दा एक तरह से मेरी पर्सनल जर्नी को दिखाता है। अपराजित अयोध्या को जो बात अलग बनाती है वो ये है कि ये एक हीरो के नास्तिक से आस्तिक होने की यात्रा है। इसलिए मैंने फैसला किया मेरे प्रोडक्शन हाउस के लिए ये सबसे सही विषय होगा।