अब बायोपिक फिल्म में काम करेंगे कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan will work in a biopic film
Kartik Aaryan will work in a biopic film

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों सातवें आसमान में है। वह एक के बाद एक फिल्म कर रहे है। अब वह बायोपिक फिल्म में काम करने जा रहे हैं। कार्तिक आर्यन इन दिनों इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘लव आज कल’ के सीक्वल में व्यस्त हैं। ‘पति पत्नी और वो’ की सफलता के बाद कार्तिक अब कुछ अलग करने के मूड में हैं। बॉलीवुड में इस वक्त बॉयोपिक का दौर चल रहा है। कार्तिक आर्यन ने भी बॉयोपिक में काम करने का मन बना लिया है और वह पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाने वाले हैं।

कार्तिक आर्यन अब इम्तियाज़ अली की आने वाले प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन ने कहा, “ इम्तियाज़ के साथ मेरी केवल एक यही फ़िल्म नहीं है, बल्कि उनके साथ मैं एक बायोपिक में भी काम करने वाला हूं। उस फ़िल्म में मैं पंजाबी गायक चमकीला के किरदार में दिखाई दूंगा।”

गौरतलब है कि अमर सिंह चमकीला पंजाब के फेमस गायक थे। उनका अपना बैंड था। उन्होंने ड्रग्स और रिलेशनशिप जैसे विषयों पर खूब गाने गाए। उन्होंने कुछ भक्ति गीत भी गाए। 10 साल के करियर में उन्होंने खूब शोहरत बटोरी। चमकीला की वर्ष 1988 में पत्नी समेत गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।