केरल में एलाथुर ट्रेन में आग लगाने वाला मुख्य आरोपी अरेस्ट

कोझिकोड। केरल में एलाथुर ट्रेन में आग लगाने वाले मुख्य आरोपी व्यक्ति को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार कर लिया।

केरल के पुलिस महानिदेशक अनिल कंठ ने बुधवार को बताया कि एलाथुर ट्रेन आग मामले के मुख्य संदिग्ध शाहरुख सैफ (25) को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने कल रात महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार कर लिया। उसे जल्द ही केरल लाया जाएगा।

अनिल कंठ ने आज मीडियाकर्मियों को बताया कि आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी), आरपीएफ और केंद्रीय एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान के बाद पकड़ा गया। आरोपी को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए केरल पुलिस अधिकारियों की एक दल पहले ही रत्नागिरी पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि एटीएस जल्द ही आरोपी को एसआईटी को सौंप देगा।

उन्होंने कहा कि चलती ट्रेन में आग लगाने का मकसद और अन्य विवरण एसआईटी द्वारा पेश किये जाने बाद ही पता चलेगा। रिपोर्टों में बताया गया है शाहरुख सैफ को घटना के दौरान चेहरे और पैरों पर जलने से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए रत्नागिरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। एटीएस ने उसे ढूंढ़ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। जब वह अस्पताल से भागने का प्रयास कर रहा था।

उल्लेखनीय है कि दो अप्रैल की रात आरोपी ने एलाथुर में चलती अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में सह-यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस कारण एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य झुलस गए थे।