दुबई में शादी का झांसा देकर रेप, केरल में रिपोर्ट, बरेली में गिरफ्तारी

बरेली। केरल निवासी गैर संप्रदाय की युवती को शादी का झांसा देकर बरेली जिले के इज्जतनगर थाना निवासी युवक ने दुबई में रेप किया। युवती से शादी की बात से इन्कार कर संपर्क तोड़ लिया, फिर गुपचुप तरीके से बरेली लौट आया। युवती ने आरोपित पर प्राथमिकी लिखाई है। थाना इज्जतनगर पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बीती देर रात केरल पुलिस आरोपी नदीम खान (29) को अपने साथ ले गई। आरोपित थाना इज्जतनगर थाना ग्राम परतापुर जीवन सहाय का निवासी है।

सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित को केरल पुलिस अपने साथ ले गई है। उन्होंने बताया कि केरल के इरीक्कुर थाने में युवती ने लिखाई प्राथमिकी में बताया कि दुबई में वह कंडक्टर की नौकरी करती थी।

आरोपित नदीम खान ड्राइवर था। इसी दौरान उससे पहचान हुई। धीरे-धीरे आरोपित ने नजदीकियां बढ़ाई और प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस बीच जब शादी की बात कही तो आरोपित टालमटोल करने लगा। काफी समय बीतने के बाद भी शादी नहीं की। अचानक से दुबई छोड़ दिया। आरोपित से फोन पर संपर्क किया तो वह बहाने बनाता रहा। इसी के बाद युवती केरल लौटी।

आरोपित के विरुद्ध केरल में प्राथमिकी लिखे जाने के बाद केरल पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार शाम केरल पुलिस ओर से दारोगा सत्यनाथ केवी समेत तीन पुलिसकर्मी इज्जतनगर थाने पहुंचे। पूरा घटनाक्रम इज्जतनगर पुलिस को बताया। इज्जतनगर पुलिस की मदद से टीम ने आरोपित के घर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।