मायके में रह रही विवाहिता रेप से प्रेगनेंट, चचेरा भाई अरेस्ट

khargone : married woman raped by cousin brother gets Pregnant
khargone : married woman raped by cousin brother gets Pregnant

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के बड़गांव ओटा ग्राम की एक महिला की शिकायत पर आज उसके चचेरे भाई को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 20 वर्षीय विवाहिता की शिकायत पर उसके चचेरे भाई सावन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शिकायत के मुताबिक गत जनवरी महीने में जब पीड़िता के माता-पिता उनके मानसिक रोगी पुत्र को लेकर इलाज के लिए कहीं बाहर गए थे तब आरोपी ने पीड़िता को धमकाकर लगातार कई बार दुष्कर्म किया।

कुछ दिनों पूर्व जब उसके पेट में दर्द हुआ, और वह जब जांच के लिए अस्पताल गई तब चिकित्सकों ने उसे करीब 6 महीने के गर्भ होने की जानकारी दी, जिस पर रविवार को पुलिस में शिकायत कराई गई थी। पीड़िता किसी विवाद के चलते पिछले कई महीनों से अपने मायके में ही निवासरत थी।