अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में दो बूजुर्ग महिलाओं का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार चारों अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जिन्होंने उन्हें 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 14 सितंबर को सुबह चार बदमाशों ने सम्पत्ति विवाद में दो बुजुर्ग महिलाओं का अपहरण कर लिया था, जिन्हें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुक्त कराकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
उससे पूछताछ के बाद अन्य तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों में अब्दुल आदिल शेख, रोहित यादव, मोइनुद्दीन खान अजमेर के हैं, जबकि होशियार सिंह वजीराबाद उत्तरी दिल्ली का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत के आदेश के बाद चारों को शिनाख्तगी परेड के लिए घटना स्थल वाले मकान तक लाया गया।