निकलोडियन ने 11वें दादा साहेब फाल्‍के फिल्‍म फेस्टिवल में जीते पुरस्‍कार

Kids Entertainment Channel Nickelodeon wins 11th Dadasaheb Phalke Film Festival
Kids Entertainment Channel Nickelodeon wins 11th Dadasaheb Phalke Film Festival

मुंबई। किड्स एंटरटेनमेन्‍ट चैनल निकलोडियन ने 11वें दादा साहेब फाल्‍के फिल्‍म फेस्टिवल में कई पुरस्‍कार जीते हैं।

किड्स एंटरटेनमेन्‍ट चैनल निकलोडियन ने अपने नाम एक और उपलब्धी हासिल कर ली है। इस चैनल ने प्रतिष्ठित 11वें दादा साहेब फाल्‍के फिल्‍म फेस्टिवल में कई पुरस्‍कार अपने नाम किये। पिनाकी एंड हैप्‍पी: द भूत बंधुज को बेस्‍ट एनिमेशन के लिये अवॉर्ड मिला, वहीं बच्‍चों के फेवरेट रुद्र ने रुद्र: सीक्रेट ऑफ द ब्‍लैक मून के लिये बेस्‍ट फीचर एनिमेशन का अवॉर्ड जीता।

भूत बंधुज एक भुतिया कॉमेडी है जो बेहद ही कम समय में बच्‍चों का फेवरेट बन गया है। मैजिक टून रुद्र इस कैटेगरी में अवॉर्ड पाने वाला पहला है। अपने लॉन्‍च के पहले हफ्ते से लेकर अब तक यह काफी हिट रहा और बच्‍चों ने इसे पसंद भी किया है। निकलोडियन का कल्‍ट शो मोटू पतलू इस चैनल का पहला ऐसा टून है जिसे 2019 में इस फिल्‍म फेस्टिवल में बेस्‍ट एनिमेशन- जूरी का अवॉर्ड मिला था।