किशनगढ़ को मिल सकेगी राज्य की तीसरी वंदे भारत ट्रेन सुविधा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के लोगों को राज्य की तीसरी वंदे भारत ट्रेन सुविधा मिल सकेगा।

उत्तर पश्चिमी रेलवे के जयपुर मंडल के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर पर 13 अगस्त से ट्रायल पर दौड़ने वाली उदयपुर-जयपुर वंदे भारत की सौगात में किशनगढ़ में ठहराव रखा गया है। किशनगढ़ स्टेशन पर उदयपुर से आते समय ट्रेन 12.33 पर पहुंच कर 12.35 पर रवाना होगी। जबकि वापसी में जयपुर से सायं 17.05 पहुंच कर 17.07 पर रवानगी लेगी। इस ट्रेन का लाभ सामान्य नागरिकों के अलावा मार्बल व्यवसायी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी का स्टाफ एवं छात्र बड़ी संख्या में उठा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ मूल के अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की मांग पर अजमेर-दिल्ली कैंट संचालित हो रही है। संचालन के समय चौधरी ने इसे किशनगढ़ में ठहराव की मांग की थी। तब केवल जयपुर से बढ़ाकर इसे अजमेर तक किया गया था। राजस्थान की तीसरी वंदेभारत में किशनगढ़ में ठहराव को रखकर चौधरी की मांग को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरा किया है।