मुर्शिदाबाद में राधिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग, 15 यात्री घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में सोमवार तड़के रेत से लदे ट्रक के दुर्घटनावश रेल ट्रैक पर आ जाने से अप राधिकापुर एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गई, जिसमें करीब 15 यात्री घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों को चोटें साधारण हैं। इस खंड पर अप और डाउन ट्रेनों की 1.30 बजे से कुछ समय के लिए आवाजाही रोक दी गयी थी जब तक कि दूसरा इंजन साइट पर नहीं आया और ट्रेन को उसके गंतव्य तक खींच कर ले गया। यह गाड़ी उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जा रही थी।

सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना फरक्का के बल्लारपुर में तब हुई जब ओवरब्रिज पर अप-व्हील पर जा रहा रेत से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर पीछे की ओर लुढ़क गया जिस समय राधिकापुर एक्सप्रेस इस खंड से गुजर रही थी। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होकर ट्रेन के इंजन से टकराने से पहले ट्रेन चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए लेकिन इंजन में आग लग गई।

इंजन में लगी आग को बुझाने के लिए अंधेरे में ही दो अग्निशमन वाहन काम पर लग गए। पूर्वी रेलवे के एक इंजन के दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रेन को खींचकर गंतव्य पर ले जाने से पहले स्थानीय लोग फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए।