नीलकंठ कंपनी की महिला बाउंसरों की युवक से मारपीट का वीडियो वायरल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित कुसमुंडा क्षेत्र की आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर रविवार को महिला बाउंसरों का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक युवक के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करती दिखाई दे रही हैं।

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान समीर पटेल के रूप में हुई है, जो भू-स्थापित बताया जा रहा है। समीर ने नीलकंठ कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन बार-बार टालमटोल किए जाने के बाद वह कंपनी परिसर पहुंचा था। इसी दौरान महिला बाउंसरों ने उसके साथ हाथापाई की, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है।

कुछ दिन पहले भी महिला बाउंसरों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का वीडियो सामने आया था। लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों और श्रमिक संगठनों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

नीलकंठ कंपनी ने अपने बचाव में कहा है कि संबंधित युवक शराब के नशे में था और उसने पहले बाउंसरों से बदसलूकी की थी। इसी आधार पर युवक के खिलाफ कुसमुंडा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

इस घटना के बाद श्रमिक संगठनों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने नीलकंठ कंपनी और महिला बाउंसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।