कोटा दशहरा मेले का गणपति पूजन के साथ शुभारम्भ

कोटा। राजस्थान के कोटा नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय दशहरा मेला-2023 के भव्य आयोजन की तैयारियों का बुधवार को गणपति जी के पूजन अर्चना के साथ शुभारम्भ हो गया है।

कोटा नगर निगम के श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान में बुधवार को मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अमित धारीवाल, कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा एवं कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा आदि ने विधि-विधान व श्रद्धापूर्वक गणपति पूजन किया और उनकी महाआरती कर राष्ट्रीय दशहरा मेला 2023 के भव्य एवं सफल आयोजन की कामना की।

इस मौके पर नगर निगम कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने बताया कि शीघ्र ही एक बैठक का आयोजन कर मेला समिति से मेले को और अधिक भव्य बनाने के लिए सुझाव एवं निर्णय लिये जायेंगें जिससे कि मेले में आने वाले व्यापारियों एवं जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि मेला संबंधित कार्यों के आवश्यक टेण्डर शीघ्र ही जारी किए जाएं और मेले को अधिक भव्य एवं डस्ट फ्री एवं पॉल्यूशन मुक्त बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मेले की भव्यता व कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। विज्ञापन एवं आईटी सेल के माध्यम से मेले का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।