कोटा में नीट के एक और कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी मोहम्मद जैद (18) कोटा में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट में प्रवेश के लिए कोचिंग ले रहा था।

मंगलवार देर रात्रि को इस कोचिंग छात्र के राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल के अपने कमरे से बाहर नहीं निकलने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो छात्र मोहम्मद जैद फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

उसे नीचे उतार कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतक छात्र के परिवारजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी। परिजन बुधवार को कोटा पहुंच गए। मृतक छात्र मोहम्मद जैद के कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।