AIIMS की महिला डॉक्टर से रेप, पुलिस को आरोपी वरिष्ठ डॉक्टर की तलाश

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की एक महिला डॉक्टर के साथ यही के एक वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया है।

दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिता मैरी जैकर के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर हौज खास थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस को गत सोमवार को इसकी शिकायत मिली थी। इस आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 377 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार घटना 26 सितंबर की है।

पुलिस की ओर से इस मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।