हनुमानगढ़ में बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, बस को लगाई आग

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में जंक्शन सिटी थाना क्षेत्र के मक्कासर गांव में शुक्रवार सुबह लोक परिवहन की बस की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।घटना से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ कर बस में आग लगा दी और मृतक के शव को लेकर सड़क जाम कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ जा रही यह बस मक्कासर में साइकिल सवार बलकार सिंह को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बलकार सिंह खेती करते थे। उनके दो बेटी और एक बेटा है। बेटा गुरप्रीत भी पिता के साथ खेती के काम में हाथ बंटाता था।

घटना के बाद लोगों ने बस में सवार अन्य यात्रियों को नीचे उतारा और तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मृतक के शव को लेकर सड़क जाम कर दी।

सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के शव को लेकर सड़क पर बैठ जाने से लंबा जाम लग गया था। ग्रामीणों का कहना था कि वे लोक परिवहन की बस को मक्कासर से नहीं गुजरने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने बसों की स्पीड कम करने, मृतक के परिवार को मुआवजा देने और बस ड्राइवर को तुंरत गिरफ्तार करने की मांग की।

ग्रामीणों से बातचीत के बाद एसडीएम दिव्या चौधरी ने बताया कि मक्कासर गांव से लोक परिवहन की बसों के आवागमन को बंद रखने पर सहमति बनी है। स्पीड ब्रेकर बनाने और वाहनों की रफ्तार कम करवाने की मांग भी मान ली गई है। मृतक के परिवार को चिरंजीवी योजना और अन्य किसी तरीके से सरकार से सहायता दिलवाने, बस चालक पर कानून के तहत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने पर भी सहमति बनी है।