लोकसभा चुनाव 2024 : अजमेर संसदीय सीट के लिए 59.65% मतदान

अजमेर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्रा के प्राप्त अन्तिम सांख्यिकी आंकड़ों के अनुसार 59.65 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। मतदान प्रतिशत पुरूषों का 61.17, महिलाओं का 58.08 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं का 59.26 रहा।

रिटर्निंग आफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र का चुनाव 26 अप्रेल को सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के अन्तिम सांख्यकी आंकड़ों के अनुसार पंजीकृत 19 लाख 95 हजार 699 मतदाताओं में से 11 लाख 90 हजार 439 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह 59.65 प्रतिशत है।

क्षेत्र के 10 लाख 14 हजार 988 पुरूषों में से 6 लाख 20 हजार 878 (61.17 प्रतिशत), 9 लाख 80 हजार 684 महिलाओं में से 5 लाख 69 हजार 545 (58.08 प्रतिशत) तथा 27 तृतीय लिंग मतदाताओं में से 16 (59.26 प्रतिशत) द्वारा मतदान किया गया। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दान्ता (पुष्कर) में 85.61 प्रतिशत रहा। न्यूनतम मतदान राजकीय सीनियर सैकेण्डी विद्यालय बलवन्ता में 0.89 प्रतिशत दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले के 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 34 हजार 347, 20 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के एक लाख 26 हजार 332 तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के 13 हजार 112 मतदाताओं ने वोट दिया। क्षेत्र में 3 लाख 50 हजार 34 द्वारा ईपिक कार्ड से तथा 8 लाख 40 हजार, 405 द्वारा अन्य दस्तावेजों से अपनी पहचान सत्यापित की गई।

क्षेत्र में निविदत्त मतों की संख्या 16 रही। दृष्टिबाधित व्यक्तियों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए 82 दृष्टिबधितों द्वारा ब्रेल लिपि की डमी बैलेट शीट, 387 द्वारा साथी के सहयोग से तथा 27 द्वारा बे्रल एवं साथी दोनों के सहयोग से मतदान किया गया। श्रवणबाधित 357, चलनबाधित 6193 तथा अन्य 1348 दिव्यांगों ने मतदान किया।

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 62.86 रहा। यहां पुरूषों से 65.38, महिलाओं ने 60.31 तथा तृतीय लिंग के 65.22 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। पुष्कर शहरी क्षेत्र का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक 65.73 प्रतिशत एवं दूदू का न्यूनतम 55.15 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 59.07 प्रतिशत पुरूषों, 56.92 प्रतिशत महिलाओं एवं 25 प्रतिशत तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान किया। यह कुल 58.02 प्रतिशत रहा।

विधानसभा अजमेर उत्तर का ग्रामीण क्षेत्र का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक 64.22 प्रतिशत तथा दूदू का न्यूनतम 54.20 प्रतिशत रहा। अजमेर दक्षिण में कोई ग्रामीण क्षेत्र विद्यमान नहीं है।

सुबह 7 बजे पहले ही कई मतदान केन्द्रों के बाहर लगी कतारें

अजमेर शहर में अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने के निर्धारित समय 7 बजे से पहले ही मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गई। पंचशील नगर स्थिति भगवान महावीर पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका विद्यालय, स्टीफल स्कूल समेत कई मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहुंच गए। पहली बार मतदान करने वाले नवमतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया।

दोपहर 12 बजे से अपराहन 4 बजे तक तेज धूप व गर्मी के चलते मतदान स्थलों पर आवक कम हो गई। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस की टेबलें लगाकर बूथ से 200 मीटर दूर बैठे कार्यकर्ताओं की भी चिलचिलाती धूप ने कडी परीक्षा ली। शाम 5 से 6 बजे के बीच मतदान ने फिर जोर पकडा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

लोकसभा आम चुनाव-2024 तहत अजमेर जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। संसदीय क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने शान्तिर्पूवक मतदान सम्पन्न होने के लिए जिले के सभी मतदाताओं, नागरिकों, मतदान दलों, चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों एवं राजनैतिक दलों सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

नव मतदाताओं को मिले प्रमाण पत्र

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सोफिया स्कूल के मतदान केन्द्र पर निकिता तूनवाल एवं अक्षय ने प्रथम बार मतदान कर प्रमाण पत्र ग्रहण किया। प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं 84 वर्षीय विमला माथुर ने अपने पुत्र व पौत्र के साथ जाकर मतदान किया।

विशेष महिला मतदान बूथ के भाग संख्या 183 के मतदान केन्द्र पर 95 वर्षीय मीरा देवी, 85 वर्षीय दृष्टि बाधित श्यानी देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसी प्रकार 85 वर्षीय दिव्यांग कमला बाई ने व्हील चेयर की सहायता से मतदान किया।

दिव्यांगों ने निभाया लोकतंत्र में अपना फर्ज

लाख परेशानियों के बीच विभिन्न बूथों पर दिव्यांग मतदाता अपनी परेशानियों को पीछे छोड़ लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाते नजर आए। दिव्यांग मतदाता अपने बच्चों के साथ पहुंचे व वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। जिले भर के विभिन्न मतदान बूथों पर दिव्यांगों एवं वृद्धजनाें को सुगमता पूर्वक मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत बूथों पर मौजूद स्काउट गाइड, वोलेन्टियर्स ने पूर्ण तन्मयता के साथ सराहनीय कार्य करते हुए वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया।