अमित शाह ने जयपुर शहर की चारदीवारी में किया रोड शो

जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन सोमवार शाम रोड शो किया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

अमित शाह ने जयपुर शहर की चारदीवारी में रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू किया। रोड शो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रत्याशी मंजू शर्मा भी उनके साथ थे।

इस दौरान सड़क के दोनों ओर जनसैलाब उमड़ पड़ा और जगह जगह फूलों की वर्षा करके शाह का स्वागत किया। इस दौरान शाह ने हाथ हिलाकर एवं हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

शाह ने कहा कि हम इस बार राजस्थान में हैट्रिक करके सभी 25 सीटें मोदी को देने जा रहे हैं। रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देखकर खुश नजर आ रहे शाह ने कहा कि शो में जहां तक नजर पहुंच रही है वहां तक भगवा ही भगवा नजर आ रहा हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी ने मातृ शक्ति के लिए बहुत काम किया है और गैस, घर एवं शौचालय देकर उन्हें सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर जगह सम्मान दिया गया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में हम 400 पार का लक्ष्य हासिल करेंगे।

रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू होकर बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ तक किया गया। इसी जगह विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रोड शो किया था।

भाजपा के पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का नेतृत्व : भजनलाल शर्मा