मुख्यमंत्री भजन लाल ने कोटा में नया हवाई अड्डा बनाने की दी गारंटी

कोटा। राजस्थान के कोटा में पिछले एक दशक से नये हवाई अड्डे की इंतजार कर रहे लोगों के मन में एक बार फिर बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने यह कह कर उम्मीद की किरण जगाई कि यहां नया एयरपॉर्ट बनाना तो ‘मोदी की गारंटी’ है जो तो पूरी होनी ही है।

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला का नामांकन भरने से पहले महाराव भीम सिंह स्टेडियम पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भजन लाल ने दोहराया कि यह मोदी की गारंटी है कि कोटा में नया हवाई अड्डा बनेगा तो बनेगा।

उन्होंने कहा कि इसी गारंटी को पूरा करने के लिए राज्य की भाजपा की सरकार बनने के तुरंत बाद उन सभी बाधाओं को दूर कर दिया जो एयरपोर्ट के निर्माण में आड़े आ रही थी। अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनते ही हवाई अड्डे का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे के लिए वनभूमि डायवर्जन और अन्य औपचारिकताओं के लिए राज्य सरकार को राशि जमा करवानी थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पैसे जमा नहीं करवाए लेकिन राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही सरकार ने न सिर्फ पैसे जमा करवाए बल्कि सभी बाधाओं को भी दूर कर दिया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील करते हुए बिरला को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित करें।

लोकसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी बिरला ने कहा कि यदि राज्य की पिछली सरकार व्यवधान खड़ा नहीं करती तो कोटा में नए एयरपोर्ट का काम कब का शुरू भी हो चुका होता लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अब सब बाधाएं हमने दूर कर दी हैं। उन्होंने कहा वह प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के तीसरे कार्यकाल में कोटा को नया एयरपोर्ट मिल जाएगा।

उन्होंने दावा किया कि सड़क और रेल कनेक्टिविटी से लेकर ग्रामीण विकास तक पिछले 10 सालों में बुनियादी विकास के सभी कार्यों को पूरा किया है। उन्होेंने कहा कि यह चुनाव देश के परिवर्तन का चुनाव है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने का चुनाव है। सभा को उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, किरोड़ी लाल मीणा, हीरालाल नागर ने भी संबोधित किया।