बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशियों के पर्चे जांच में खारिज हो गए हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई तब पाया गया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशियों ने फार्म अधूरा भरा था।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बरेली लोकसभा क्षेत्र से 28 लोगों ने नामांकन कराया था, जांच में 14 नामांकन पत्र अधूरे पाए गए जिनको रद्द कर दिया गया है। अब कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है। नामांकन पत्र खारिज होने में बसपा प्रत्याशी छोटे लाल गंगवार भी शामिल है।

आंवला लोकसभा क्षेत्र से कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। शनिवार सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। जिसमें बसपा प्रत्याशी आबिद अली का पर्चा अधूरा पाया गया। कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं। आंवला लोकसभा क्षेत्र में अब सिर्फ 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। बरेली जिला में 09 विधानसभा क्षेत्र है जिसमें पीलीभीत बरेली और आंवला संसदीय क्षेत्र आते हैं। बरेली जिला में 33,66,366 मतदाता हैं।