नागौर में प्रेमी युगल ने पेड़ पर लटककर की आत्महत्या

नागौर। राजस्थान में नागौर जिले के भावंडा थाना क्षेत्र के सैनणी गांव में मंगलवार को एक प्रेमी युगल के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक-युवती भावंडा थाना क्षेत्र के सैनणी गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने रूण रोड पर स्थित खेत में बबूल के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।

मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शव लटकते देखे तो पुलिस को सूचना दी। सूचना थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव उतारकर मूण्डवा सीएचसी की मोर्चरी रखवाया। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान सुरेश नायक (25) के रूप में हुई, वहीं युवती की पहचान सरिता नायक (20) रूप में की गई है।

35 लाख कीमत का डोडा चूरा जब्त, एक अरेस्ट

नागौर जिले की रोल थाना पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर 35 लाख रुपए कीमत का 234 किलो 870 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानाधिकारी रोल हरिकृष्ण तंवर को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव फरडोद में बामुंडा तालाब के अंगोर से आरोपी प्रेमाराम के कब्जे से 12 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 234 किलो 870 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जप्त किया गया।

इस मामले में आरोपी प्रेमाराम गुर्जर (27) निवासी फरडोद थाना रोल को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान थाना पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ जप्त किए हैं।