महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जगमगाया स्मारक


अजमेर।
महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वीं जयंती के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय महोत्सव का चौथा दिन महिला खेलकूद प्रतियोगिता व सेवाकार्यों के नाम रहा। जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान का आयोजन किया गया।

मां सावित्रीबाई फूले मातृशक्ति कल्याण संस्थान रजिस्टर्ड की अध्यक्ष सीमा चौहान ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर बुधवार शाम महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही दीपदान के तहत मातृशक्ति की ओर से 551 दीपों की रोशनी से ज्योतिबा फूले स्मारक जगमगा उठा।

इससे पहले अपराहन 4 बजे लोहागल स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में निवासरत करीब 150 वृद्धजनों को रोजमर्रा की जरूरत के सामान जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, सर्फ, शैंपू, तेल, कंघा, बॉडी लोशन, क्रीम, सैनिटाइजर, मग, टूथपेस्ट, ब्रश, गुड नाइट, कछुआ छाप अगरबत्ती, शक्कर (चीनी), दाल, बासमती चावल, चाय के कप, स्टील के गिलास, नैपकिन, टोवल आदि के साथ्ही फलों का वितरण किया गया। शाम 5 बजे महात्मा ज्योतिबा फूले व मां सावित्रीबाई फूले के नाम से जेएलएन हॉस्पिटल के चिल्ड्रन वार्ड व नशा मुक्ति वार्ड में मातृशक्ति संस्थान की महिला सदस्यों ने फल वितरण किया।

इसी क्रम में मां सावित्री बाई फूले संस्थान की ओर से शाम 4 बजे से राधा रानी गार्डन गुलाबबाडी में महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें बडी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। मनोरंजन से भरपूर खेलों का आनंद लिया।

पूर्व संध्या पर ज्योतिबा फुले सर्किल पर दीपदाप कार्यक्रम में माली समाज की लगभग सभी संस्थाओं से जुडे सदस्यों, गणमान्यजन मौजूद रहे। महिला संस्थाओं की ओर से संस्थान की महासचिव नीरु सोलंकी, शालू चौहान, ममता चौहान, रीमा चौहान, लवीना चौहान, पिंकी भाटी, कृष्णा टांक, संतोष मोर्य, सुनीता चौहान, बबीता चौहान, किरण गढ़वाल, चंचल गढ़वाल, संतोष जादम, विजयलक्ष्मी सिसोदिया, बबिता टांक, रंजना उबाना, इंदिरा तुनवाल, सरोज कच्छावा, सुहावनी जादम, ज्योति जादम, मीनू तंवर समेत बडी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

11 अप्रेल को ज्योतिबा फूले जयंती पर भव्य वाहन रैली

ज्योतिबा फूले जयंती के दिन 11 अप्रेल को सुबह से विभिन्न आयोजन होंगे। माता सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय जाग्रति मंच की ओर से ज्योतिबा गार्डल बजरंग कालोनी गड्डी मालियान में फूले दंपती की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात भजन गायन होगा। सुबह 8 बजे महिला रोजगार हेतु सिलाई शिक्षण कला केन्द्र का उदघाटन के बाद सुबह 10 बजे अजमेर क्लब के पास स्थित ज्योतिबा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। यहीं पर 11 बजे गरीब व जरूरतमंद बालिकाओं को पाठ्यक्रम के अनुरूप पुस्तकों के सेट का वितरण होगा।

राजस्थान माली सैनी जागृति संस्थान की ओर से ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह 10 बजे से शाम तक पुष्पांजलि की व्यवस्था रहेगी। भजन के पश्चात शर्बत वितरण होगा। दोपहर में पक्षियों के लिए परिंडे वितरित किए जाएंगे। मां सावित्रीबाई फूले मातृ कल्याण संस्थान की ओर से दोपहर 12:30 बजे दयानंद बाल निकेतन केसरगंज स्थित अनाथालय में बा​लक बालिकाओं को फल वितरण होगा।

शाम को राधारानी गार्डन गुलाबबाडी से भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई ज्योतिबा फूले सर्किल पहुंचेगी। ज्योतिबा फूले स्मारक पर भव्य आतिशबाजी होगी। दीपदान, महाआरती, सांस्कृतिक​ कार्यक्रम, सम्मान समारोह के बाद प्रसाद वितरण होगा।