अजमेर : ज्योतिबा फुले जयंती पर ऐतिहासिक वाहन रैली, दीपदान और आतिशबाजी


अजमेर।
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर मंगलवार को माली समाज ने ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली। दीपदान और आतिशबाजी के दौरान हजारों की संख्या में जुटे लोगों से ज्योतिबा फुले सर्किल अट गया।

अजमेर स्थित माली सैनी समाज की ओर से शहर में ज्योतिबा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि के बाद अपराहन में विशाल वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली में हुजूम उमड पडा। गुलाबबाडी के राधारानी गार्डन से आरंभ हुई रैली शहर के मुख्य मार्गों मेयो लिंक रोड, 9 नंबर पेट्रोल पंप, नगरा, अलवर गेट, मार्टिंडल ब्रिज, जीसीए चौराहा, केसरगंज, मदार गेट, नया बाजार, आगरा गेट, बस स्टेंड चौराहा होती हुई देर शाम ज्योतिबा फुले सर्किल पहुंची।

रैली का मार्ग में 50 से अधिक स्थानों पर सैकडों किलों पुष्पों की वर्षा, शीतल पेय, स्वागत सत्कार किया गया। ढोल ताशों और डीजे पर गूंजते संगीत के साथ निकली विशाल वाहन रैली में केसरिया और गुलाबी साफा बांधे माली सैनी समाज के 1500 से अधिक युवा, बुजूर्ग और मातृशक्ति दुपहिया और कारों में सवार रहे। आकर्षक झांकियां रैली में आकर्षण का केन्द्र रहीं। ज्योतिबा फुले का कट आउट लगी झांकी को खूब सराहा गया। एक बग्गी में समाज के भामाशाह त्रिलोकचंद इंदौरा तथा पूनमचंद मारोठिया सवार रहे। वाहन रैली के दौरान जोश से भरे युवा ज्योतिबा फुले अमर रहे, माली समाज जिंदाबाद जैसे नारे लगाते चल रहे थे।

स्वास्तिक पेट्रोल पंप जयपुर रोड पर डीलर राजेश अंबानी तथा गणतांत्रिक समाज संगठन की प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बबिता टांक ने वाहन रैली के स्वागत में पलक पांवडे बिछा दिए। उंचाई पर बनाए गए स्टेज से पुष्वर्षा की गई। इस दौरान शीतल पेय का वितरण किया गया।


ज्योतिबा फुले स्मारक पर दीपदान और आतिशबाजी

वाहन रैली समापन के बाद रंग बिरंगी रोशनी से सजाए गए ज्योतिबा फुले स्मारक पर माली सैनी समाज का हुजूम उमड पडा। दीपदान के बाद सभी ने मामूहिक रूप से महाआरती में भाग लिया। इसके बाद आतिशबाजी से आकाश सतरंगी रोशनी से नहा उठा। करीब 30 मिनट हुई आतिशिबाजी को सभी एकटक निहारते रहे। ज्योतिबा फुले जयंती से जुडे समस्त कार्यकमों में सहयोगी समाज की संस्थाओं के पदाधिकारियों और भामाशाहों के सम्मान किया गया।

अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर पुष्पांजलि को उमडे लोग