मकर संक्रांति : जयपुर में दिन भर सुनाई देता रहा वो काटा-वो मारा का शोर

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर रविवार को दिन भर लोगों ने पतंगबाजी की और वो काटा-वो मारा का शोर सुनाई देता रहा।

सुबह सूरज उगने से पहले ही लोग अपनी छत्तों पर पहुंच गए और पतंगबाजी शुरु कर दी। इस दौरान हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड के साथ विभिन्न संगीत के बीच लोग सुबह से थिरकना शुरु कर दिया। हालांकि हवा नहीं चलने से दोपहर तक पतंगबाजी का माहौल परवान नहीं चढ पाया लेकिन बाद में हवा चलने पर लोगों ने पतंगबाजी के साथ मकर संक्रांति पर्व पर तिल के लड्डू, दाल की पकौड़ी के साथ विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जल महल की पाल पर आयोजित पतंगोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की पतंगों की भव्य प्रदर्शनी लगाई। पतंगोत्सव के दौरान मयूर नृत्य, अलगोजावादव एवं कच्ची घोड़ी नृत्य, लंगा गायन- भपंग वादन, कालबेलिया नृत्य, तेरहताली नृत्य, आंगी गैर नृत्य, मश्कवादन, बैंड वादन, कठपुतली नृत्य, बांसुरी वादन, रावण हत्था वादन, शहनाई वादक आदि प्रस्तुतियों ने इस मौके देश विदेश से आये पर्यटकों को अपनी ओर से आकर्षित किया।

इस दौरान विदेशी सैलानियों ने पतंग उड़ाकर पतंगबाजी का आनंद लिया। दिन भर चली पतंगबाजी के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों के विभिन्न घटनाओं में घायल होने के समाचार हैं वहीं कई पक्षी भी घायल हो गए।

दिन भर पतंगबाजी के बाद शाम को लोगों ने आसमान में लैम्प छोड़कर सुख एवं समृद्धि की कामना की और आतिशबाजी की गई। रात हो जाने के बाद भी छत्तों पर संगीत चलता रहा और लोग रात में भी पंतग उड़ाई। हालांकि मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इस कारण जयपुरवासी इस मौके रविवार के बाद सोमवार को भी इस त्योहार का लुत्फ उठायेंगे और दिन भर पतंगबाजी का शोर रहेगा।

भजन लाल ने पतंग उड़ाकर लोगों को मकर संक्रांति की दी बधाई

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को जयपुर में लोगों के बीच मकर संक्रांति का पर्व मनाया और पतंग उड़ाकर लोगों इसकी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शर्मा ने यहां किशनपोल बाजार के सौखियां का रास्ता स्थित रामेश्वरम भवन में मकर संक्रांति का पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने पतंग उड़ाई और लागों को पर्व की बधाई दी।