शादी से इनकार पर इंजीनियर प्रेमी ने की थी 2 बहनों की हत्या

Man kills woman, sister for rejecting marriage proposal in Bulandshahr

बुलंदशहर। जनपद के बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव बाहपुर में दो बहनों की हत्या कर शव जलाने मामले का बुंलदशहर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्यारोपी प्रेमी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतका शीलू के शादी से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी और भेद खुलने के डर से उसने घर मे मौजूद उसके मामा की लड़की की भी हत्या कर शवों को जला दिया।

शनिवार को प्रेस वार्ता में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि दोनों बहनों का हत्यारोपी थाना बीबीनगर के ग्राम ढकोली निवासी पुष्कल उर्फ अंकित पुत्र राजवीर है, जो एक इंजीनियर है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी अंकित मृतका शीलू पुत्री गजेंद्र सिंह से प्रेम करता था। शीलू के प्रेम में पागल प्रेमी डेढ़ साल पहले दुबई से नौकरी छोड़कर वापस अपने गांव आ गया था। वह हमेशा शीलू से शादी करने के लिए दबाव बनाता था। लेकिन लड़की शादी से हमेशा इनकार करती थी। इसी रंजिश को लेकर प्रेमी युवक ने वारदात को अंजाम दिया।

एसएसपी ने बताया कि घटना वाले दिन शीलू ने ही अंकित को फोन कर घर पर बुलाया था। बातीचीत के दौरान शीलू के शादी करने से इंकार करने पर अंकित गुस्सा गया और शीलू की क्लच वायर से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शीलू की हत्या का खुलासा हो जाने के डर से उसने शिवानी की भी क्लच वायर से गला दबाकर हत्या कर दी।

प्रेमी ने पहले टीवी देख रही शिवानी को पेट्रोल डालकर जलाया, फिर शीलू को जलाकर फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी बीटेक इंजीनियर है। अंकित विदेश में नौकरी भी कर चुका है। वहीं सरकारी नौकरी तलाश में आरोपी काफी दिनों से प्रयास कर रहा था। शीलू के मोबाइल कॉल डिटेल से मिली जानकारी से पुलिस हत्यारोपी तक पहुंची।

बीबीनगर के गांव बांहपुर निवासी गजेंद्र सिंह के पुत्र राहुल की आगामी 18 फरवरी को शादी होनी है। गुरुवार सुबह गजेंद्र सिंह अपने परिजनों के साथ शादी के कार्ड एवं अन्य खरीदारी के लिए दिल्ली गए थे। घर पर उनकी पुत्री शीलू (23 वर्ष) और हापुड़ के गांव दरियापुर निवासी उनके साले की पुत्री शिवानी (24 वर्ष) रह गई थीं। शाम को दोनों लड़कियों के शव जली हालत में घर के अंदर से बरामद हुए थे।