अजमेर : विमला मार्केट के 4 मंजिला भवन में बेकाबू आग, 5 दुकाने खाक


अजमेर।
शहर के संकरे और व्यस्त एरिया विमला मार्केट में शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे 4 मंजिला भवन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। भीतर से तेज धमाकों गूंज से आस पास में भी दहशत व्याप्त हो गई। सूचना मिलते ही अग्नि शमन की गाड़ियां पहुंची तथा आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आठ घंटे तक लगातार चले प्रसार के बावजूद अपराह्न 4 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

सूत्रों के अनुुसार बिल्डिंग में स्थित ग्रेस फार्म, आराधना एजेंसी, नीरज एजेंसी, एमबी एजेंसी, मोर्डन एजेंसी, पूनम होजरी तथा बिल्डिंग मालिक का सिलेंडर गोडाउन चपेट आ गया। समीप ही राजेश जैन के मकान तक आग पहुंचने से भारी नुकसान की सूचना है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के एक हिस्से में आक्सीजन गैस का गोदाम बनाया हुआ है। वहां एसी से लीक हुई गैस से आग भडक गई और तापमान बढने से आक्सीजन सिलेंडर फटने लगे। आग से आस पास के भवनों को भी नुकसान पहुंचा है।

फिलहाल प्रशासन और पुलिस का मौके पर जमावड़ा लगा हुआ है। आस पास के भवनों की छत पर जाकर फायर कर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडीकल टीम, क्यूआरटी दस्ता, एम्बूलेंस आदि तैनात हैं। कलक्टर भारती दीक्षित और पुलिस अधीक्षक ने खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया।