भीलवाड़ा में हमीरगढ़ के इको पार्क में लगी भीषण आग

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के इको पार्क हमीरगढ़ में रविवार अपराह्न भीषण आग लग गई, जिससे वन एवं वन्य जीवों को काफी नुकसान होने की आशंका जताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इको पार्क में आज अपराह्न अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग लगभग एक हक्टेयर के क्षेत्रफल में फैल गई और विकराल रूप ले लिया। हालांकि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

आग की लपटें देखकर पर्यावरण प्रेमी, ग्रामीण की भीड़ इकट्ठी हो गई और प्रशासन पुलिस विभाग के कर्मियों के सहयोग में जुट गई, लेकिन पहाड़ी इलाके होने के कारण आग बुझाना एक चुनौतीपूर्ण काम था।

क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रशांत भट्ट, हरिशंकर विश्नोई, भगवान अहीर, योगेंद्र सिंह एवं आसपास के ग्रामीणों की सहायता से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। अभी यह पता नहीं चला है कि आग से कितना नुकसान हुआ है।