गोवा के पास मिग 29 के क्षतिग्रस्त हुआ, पायलट सुरक्षित

MIG 29 K of indian navy crashed near Goa
MIG 29 K of indian navy crashed near Goa

पणजी। भारतीय नौसेना का मिग 29 के रविवार सवेरे गोवा के पास गिर गया। नेवी के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के दौरान पायलट जहाज से सुरक्षित बाहर निकल गया।

भारतीय नौसेना का यह विमान अपने नियमित मिशन पर उड़ान भर रहा था। इस दुर्घटना की जांच के लिए आदेश दे दिए हैं।