खान ब्यूरो के अधिकारी के पहुंचते ही खनन लीज धारकों में हड़कंप

नसीराबाद/बाघसूरी। नसीराबाद के समीपवर्ती बाघसूरी गांव के देवरी माता चारागाह भूमि पर गत दिनों लीज धारक हिंगलाज सिंह चारण की ओर से काटे गए कथित हरे वृक्षों व अन्यत्र खनन का मलबा डालकर चारागाह भूमि पर कब्जा करने की शिकायत मिलने के बाद खनन ब्यूरो की टीम शुक्रवार को औचक निरीक्षण पहुंची।

हाल ही में कलक्टर व नसीराबाद उपखंड अधिकारी को इस संबंध में ग्रामीणों ने ज्ञापन और शिकायत सौंपी थी। जिला प्रशासन की ओर से खनन ब्यूरो की टीम के आते ही लीज धारकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई होने के डर के चलते वे मौके से नदारद हो गए।

अजमेर खान ब्यूरो के अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने चारागाह भूमि पर काटे गए हरे दरख्तों आदि का जांच की तथा इसके बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पंहुचकर ग्रामीणों व शिष्टमंडल के सदस्यों से रूबरू हुए। प्रथम दृष्ट्या चारागाह भूमि पर लीज धारक की कथित मनमानी व लापरवाही सामने आई है। चारागाह भूमि पर कई हरे वृक्ष काटे गए पाएं गए।

लीज धारक हिंगलाज सिंह चारण की लीज शुदा भूमि पर कोई बोर्ड, पट्टी, घूमटियां आदि मौके पर नहीं पाएं गए। खान का मलबा अन्यत्र फैला हुआ पाया गया तथा खनन की साइडें व कार्यालय बंद पाया गया। चारागाह भूमि के आसपास वृक्षारोपण कार्य नहीं किया जाना पाया गया।

खान ब्यूरो अधिकारी चौधरी ने बताया कि लीज धारक की जांच रिपोर्ट खनन ब्यूरो के आलाधिकारियों को सौंपी जाएगी। लीजधारक जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सुरेश चन्द शर्मा, गोरधनलाल गुर्जर, आशू गुर्जर, वार्ड पंच राजेंद्र कुमार कांसोटिया, रामेश्वर लाल जाट, मस्तान काठात आदि मौजूद रहे।