Good News : रेल कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

modi cabinet approves 78 day Productivity-linked bonus for railway  employees
modi cabinet approves 78 day Productivity-linked bonus for railway employees

नई दिल्ली। इस बार त्योहारी सीजन पर सरकार ने रेलवे के 11.91 लाख गैरराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष रेलवे के 11.91 लाख गैरराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला हुआ है।

श्री प्रसाद ने कहा कि इससे रेलवे पर 2044.31 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा जबकि रेलवे के प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 78 दिन के बोनस के रूप में सत्रह हज़ार 951 रुपए मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रतिवर्ष अपने गैरराजपत्रित कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस देती है।