फेसबुक के जरिए दोस्ती, फिर दैहिक शोषण करने वाला बिहार का मोहम्मद महफूज अरेस्ट

0

सरगुजा। बिहार के मुस्लिम युवक को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हिन्दू लड़कियों से रुपए ठगने और दैहिक शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोहम्मद महफूज फेसबुक में लड़कियों से दोस्ती करके उसे होटल/लॉज लाकर पहले दैहिक शोषण करता था फिर बाद में फोटो/वीडियो वॉयरल करने की धमकी देकर रुपए भी ऐठता था।

सरगुजा जिले की एक पीड़िता के मुताबिक उसकी सोशल मीडिया साईट फेसबुक के जरिए मोहम्मद से दोस्ती हुई थी। आरोपी युवक ने शादी करेंगे की बात कही थी। आरोपी ने पीड़िता को अपना नाम तरुण पैकरा बताया और आधारकार्ड भी दिखाया लेकिन वास्तव में उसका असली नाम मोहम्मद महफूज के रूप में पुष्टि हुई है।

सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि आरोपी मोहम्मद महफूज जिला पटना बिहार राज्य का निवासी है। उसे पेस मेकर लगा हुआ है। आरोपी के सेल फोन कि जांच से पता चला है कि उसने फेसबुक के जरिए दोस्ती करके बहुत सी लड़कियों का दैहिक शोषण किया है और इस अपराध को आधार बनाकर रुपए भी झटके हैं।

सरगुजा पुलिस को लिखित शिकायत देने वाली पीड़िता ने बताया कि तरुण उर्फ स्वराज्य पैकरा (असली नाम मोहम्मद महफूज) ने खुद को बिलासपुर निवासी बताया था, घर में दादी, मम्मी और छोटी बहन को मिलाकर चार लोगों का परिवार होने की बात बताई थी। आरोपी तरुण ने खुद की प्राइवेट जॉब और मम्मी की जॉब रेल विभाग में होने की बात कही थी, बहन के बारे में उसने बताया था कि वह पुणे महाराष्ट्र में रहकर पढ़ाई कर रही है।

पीड़िता सरगुजा के बस स्टैंड के एक होटल तक गई थी, आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल चेक करूंगा की बात कही, जवाब में पीड़िता ने तरुण का भी मोबाइल चेक किया, मोबाइल फोन की जांच के बाद पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई, जिस लड़के को वह प्रेमी समझ रही थी वह शातिर लव जिहादी निकला।

मोबाइल जांचने के बाद पीड़िता ने बैग जांचा तो पाया कि एक सिम में नाम निखिल है, एक आधार कार्ड तरुण उर्फ स्वराज्य पैकरा के नाम से था तो वहीं एक आधार कार्ड में नाम मोहम्मद महफूज पटना बिहार लिखा हुआ था। इतना सब देखने के बाद पीड़िता ने अपने दोस्तों को होटल बुलाया।

पीड़िता ने थाने में आकर लिखित शिकायत दी, पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि जिस मैसेज को पढ़कर उसने दोस्ती की ऐसे मैसेज उसने बहुत सी दूसरी हिन्दू लड़कियों को भी किया था। पीड़िता के ही मुताबिक 17 जनवरी को भी एक लड़की इस होटल में तरुण पैकरा के साथ थी।

बंसल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी हिन्दू लड़कियों को निशाना बनाकर आर्थिक और दैहिक शोषण का अपराध में लगा हुआ है। बंसल ने आगे विवेचना जारी होने की बात भी कही है।