फिल्म नागराज दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी-सुपरस्टार यश

फिल्म नागराज दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी-सुपरस्टार यश
फिल्म नागराज दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी-सुपरस्टार यश

मुंबई | भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म नागराज के लिये हॉलीवुड के तकनीशियन की मदद ली गयी और फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी।

वर्ष 2016 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म इच्छाधारी का सीक्वल नागराज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्‍म के ट्रेलर में एक्‍शन आइकॉन यश कुमार और अंजना सिंह की केमेस्‍ट्री को दिखाया गया है। ट्रेलर में नवोदित अभिनेत्री पायसी पंडित सुपर वुमन के किरदार में नजर आ रही हैं। यश कुमार ने कहा फिल्म नागराज लोगों की सोच से ऊपर की फिल्‍म है। इसे हमने अलग और आकर्षक रूप से बनाने की कोशिश की है। इसमें हॉलीवुड के तकनीशियन की मदद ली है ताकि यह अन्‍य फिल्‍मों से काफी बेहतर लग सके। मैंने अब तक जितनी फिल्‍में की है, नागराज उसमे बेस्ट है। मुझे लगता है कि ‘नागराज’ को बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार रिस्‍पांस मिलेगा।

अंजना सिंह ने कहा कि फिल्म नागराज में काम करना मेरे लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं है। उन्होंने कहा 21वीं सदी में रह कर आपको नाग और सांपों वाली दुनिया में जाकर उस किरदार को निभाना किसी चैलेंज से कम नहीं है। उल्लेखनीय है कि दीपक शाह निर्मित और दिनेश यादव निर्देशित फिल्म नागराज में यशकुमार, अंजना सिंह, पायस पंडित और सुशील सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है।