किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन अगले वर्ष अजमेर में आयोजित होगा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में किन्नर समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन अगले वर्ष 2024 में होगा। इसके लिए देश भर के किन्नरों को पीले चावल भेजने का काम शनिवार से शुरू हो गया।

अजमेर किन्नर समाज से जुड़े इलायची बाई की गद्दी के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि 13 साल बाद एक बार फिर से यहां समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

अजमेर में समाज की सलोनी एवं सोनम ने बताया कि महासम्मेलन में देश भर से समाज आयेगा। उन्हें आमंत्रण के लिए पीले चावल की रस्म स्थानीय कुम्हार मौहल्ला हवेली पर पीले चावल की रस्म पूरी परम्परागत तरीके से सभी स्थानीय किन्नरों की मौजूदगी में पूरी कर ली गई। इस दौरान धूमधाम से नाच गाना भी हुआ।

उन्होंने बताया कि अब पीले चावल को भिजवा कर महासम्मेलन में आने के लिए आमंत्रण का काम शुरू कर दिया गया है। सम्मेलन की तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। खास बात ये भी है कि किन्नरों की अजमेर वाले ख्वाजा गरीब नवाज में गहरी आस्था है।

उल्लेखनीय है कि अजमेर का किन्नर समाज इलायची बाई की गद्दी से जुड़ा है तथा दिल्ली गेट गंज पर किन्नरों की हवेली भी हुआ करती थी। वर्तमान में सरकार भी किन्नर समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है। थर्ड जेंडर के रूप में अब इनकी नई पहचान है।