झारखंड के रामगढ़ में 19 साल की लडकी से गैंगरेप, महिला आयोग का पुलिस को नोटिस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड के रामगढ़ में एक लडकी के साथ दुष्कर्म और घटना का वीडियो सोशल मीडिया में डालने पर राज्य पुलिस काे नाेटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

आयोग ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के रामगढ़ में 19 वर्षीय एक लडकी के साथ चार लोगों के दुष्कर्म और घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने से संंबंधित समाचार डरावना है। आयोग ऐसी घटना की कड़ी निंदा करता है और इस पर कड़ी कार्रवाई की सिफारिश करता है।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में झारखंड के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखा है और चारों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने को कहा है। आयोग ने पुलिस महानिदेशक को तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं।