सिरोही : राम झरोखा मैदान में घट स्थापना, गुजराती गरबा गीत गूंजे

सिरोही। दुर्गा शक्ति का प्रतीक शारदीय नवरात्र के नौ दिनों तक चलने वाले गरबा महोत्सव के प्रथम दिन देवनगरी के राम झरोखा मैदान में हर्षोउल्लास के साथ जगदंबे नवयुवक मंडल द्वारा मां जगदंबा की आदमकद प्रतिमा के साथ विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करके घट स्थापना की गई।

रविवार को शुभ मुहूर्त में शक्ति की आराधना के पर्व को धूमधाम से मनाते हुए श्रद्धालु भक्तों ने माता के गगन भेजी जयकारे लगाकर आरती में भाग लिया और पंडित जयेश ओझा ने दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ मंत्र उच्चारण के बीच पूजा संपन्न करवाई।

स्थापना पर्व पर मंडल कार्यकर्ताओं ने समीपवर्ती आरासना शक्तिपीठ से अखंड ज्योत लाकर दीप प्रज्वलित करके माता को धोक लगाकर सभी भक्तो के जनकल्याण के साथ नवनिधि सुख सौभाग्य की प्राप्ति, रोगों से मुक्ति, व्यापार वृद्धि और अमन चैन शांति के लिए प्रार्थना की। शुभारंभ मौके पर मंडल मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी, संरक्षक गिरीश सगरवंशी, लोकेश खंडेलवाल, रणछोड़ पुरोहित,विजय पटेल, प्रकाश प्रजापति, प्रकाश खारवाल, सज्जनसिंह, दिनेश प्रजापत, रुपेश शर्मा, तगसिंह, प्रताप प्रजापत, अश्विन भाई दिलीप भाई समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

51वे महोत्सव का हुआ आगाज, श्रद्धालु उमड़े

शाम ढलते ही शहर के हृदय स्थल रामझरोखा मैदान में श्रद्धालुओं का तांता दर्शनार्थ लगा रहा और भक्तों ने माता के दरबार में दर्शन पूजन वंदन करके मन्नते मांगी। इस मौके पर रात्रि को गरबा पंडाल का शुभारंभ हुआ और गुजरात के गरबा गायक कलाकारों ने और आर्केस्ट्रा के गुजराती गरबा गीतों को सुमधुर संगीत पर कर्णप्रिय आवाज में प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी।