नवाज शरीफ ने जवाबदेही कोर्ट से पत्नी को देखने लंदन जाने की इजाजत मांगी

Nawaz Sharif, daughter seek exemption from accountability trial

इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ उनकी बेटी मरियम नवाज ने गुरुवार को जवाबदेही अदालत से लंदन में उनकी बीमार पत्नी कुलसुम नवाज को देखने के लिए पांच दिन की छूट मांगी है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) सफदर ने सुप्रीम कोर्ट (एससी) के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) से शरीफ परिवार के खिलाफ दायर भ्रष्टाचार संदर्भों की सुनवाई के दौरान छूट देने का भी अनुरोध किया।

अदालत में पेश होने के लिए छूट मांगने वाली याचिका में कुलसुम की मेडिकल रिपोर्ट भी जुड़ी हुई थी। जवाबदेही अदालत के जज बशीर ने दलील सुनने के बाद इस मामले पर अपना निर्णय सुरक्षित रखा। शरीफ परिवार के सदस्यों ने 11 जून से 16 जून तक छूट मांगी है।