कोटा में एक और कोचिंग छात्रा निशा यादव ने की सुसाइड

कोटा। राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में एक और कोचिंग छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछले तीन दिनों में कोटा में कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की यह दूसरी जबकि इस साल की 27वीं घटना है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के महावीर नगर प्रथम इलाके में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा निशा यादव (21) ने कल देर रात को किसी समय अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की रहने वाली थी।

छात्रा निशा यादव पहले इन्द्र विहार इलाके में एक हॉस्टल में रहती थी लेकिन हाल ही में 13 नवम्बर को वो महावीर नगर प्रथम इलाके में दूसरे हॉस्टल में रहने लगी थी। घटना के पहले देर पहले इस छात्रा ने अपने पिता से फोन पर बात की थी। थोड़ी देर बाद जब उसके पिता ने वापस उसे फोन किया तो छात्रा ने फोन नहीं उठाया।

बार-बार फोन करने पर भी जब छात्रा ने फोन नहीं उठाया तो आशंकित पिता ने हॉस्टल के स्टाफ को फोन किया जिन्होंने जाकर जब कमरे का दरवाजा खोला तो छात्रा फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली।

शहर में रहकर पिछले तीन दिनों में नीट की तैयारी कर रहे किसी कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की यह दूसरी घटना है। इसके पहले सोमवार को पश्चिमी बंगाल के रहने वाले और कोटा में एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की कोचिंग ले रहे छात्र फोरीद हुसैन ने 27 नवम्बर को फ़ांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली थी जो दादाबाड़ी थाना इलाके की वक्फ़ कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रहा था।