नेहरू युवा केंद्र : जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन

अजमेर। जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन, वही प्रेरणा पुंज हमारे स्वामी पूज्य विवेकानन्द’, यही प्रेरणादायी पंक्ति दयानन्द कॉलेज में गूंज रही थी। अवसर था स्वामी विवेकानन्द की 161वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन।

इस आयोजन में दयानंद कॉलेज अजमेर, क्षेत्रीय केन्द्र अजमेर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, स्वेदशी जागरण मंच चित्तौड प्रान्त एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अजमेर की सहभागिता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। एनएसएस समन्वयक डॉ. रफीक खान एवं युवा विकास केन्द्र प्रभारी भारत भूषण शर्मा ने युवा उद्यमियों का पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन किया।

उद्घाटन सत्र में उद्यमशीलता पर हुई कार्यशाला में मुख्य वक्ता चोयल औद्योगिक समूह के आरएस चोयल तथा विशिष्ट अतिथि कुणाल जैन, राजेश बंसल, प्रवीण गुप्ता रहे। वक्ताओं ने स्टार्ट अप के माध्यम से उद्यमशीलता के हुनर पर व्याख्यान एवं अपने अनुभव प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में युवा भारत-विकसित भारत-2047 पर संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय केन्द्र निदेशक डॉ. अनुरोध गोधा ने विकसित भारत की संकल्पना पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह ने युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के प्रेरक उद्धरणों के माध्यम से चरित्र निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने स्वामी विवेकानन्द की जीवनी के संस्मरण प्रस्तुत किए एवं युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी।

कार्यक्रम के तृतीय एवं अंतिम तकनीकी सत्र में सांसद भागीरथ चौधरी, अतिथियों एवं युवाओं ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नासिक (महाराष्ट्र) मं आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की नई स्वायतशासी निकाई मेरा युवा भारत माय भारत संगठन पर दिए गए भाषण का सीधा प्रसारण देखा।

सांसद चौधरी ने युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। स्वामी विवकानन्द की जय जयकार से सभागार गूंज उठा। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र अजमेर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सांसद ने सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर मुकुन्द शर्मा, द्वितीय अनुष्का महावर तथा तृतीय अभिषेक शर्मा रहे।

कार्यक्रम में डॉ. अनु शर्मा, डॉ. महावीर प्रसाद, पंकज कुमार, सुनील शर्मा, डॉ. नरेश कुमार, दिगम्बर सिंह, मुकुट बिहारी, निवेदिता मकवाना, केदारी सिंह, गुलनाज खानम, सीताराम मौर्य, जमील खान एवं क्षेत्रीय केन्द्र, अजमेर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

नेहरू युवा केंद्र अजमेर से जुड़े महाराणा प्रताप युवा मण्डल के शिवपाल एवं गोविंद शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया। मंच संचालन डॉ. संत कुमार, डॉ. उन्नति शर्मा एवं आकाश ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।