अजमेर सेंट्रेल जेल में कैदी की मौत पर राजस्थान के जेल महानिदेशक को नोटिस

नई दिल्ली/अजमेर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने अजमेर सेंट्रल जेल के अंदर एक 45 वर्षीय एचआईवी पॉजिटिव कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर राजस्थान के जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने घटना से संबंधित मीडिया की रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई शुरू की है। आयोग ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि घटना के बारे में मीडिया की रिपोर्टें यदि सही हैं तो यह मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे को उठाने वाले जेल अधिकारियों की ओर से लापरवाही का संकेत देती है। जेल अधिकारियों को लोहे की छड़ जैसी वस्तुओं को कैदियों की पहुंच से दूर रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा बरतनी चाहिए थी।

आयोग ने इसी के अनुसार राजस्थान के जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें जेल में प्रवेश के बाद से मृतक कैदी का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड, पूछताछ रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग और मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट इत्यादि की मांग की गई है।

आयोग ने अधिकारियों से मृतक कैदी की सही उम्र के बारे में भी जानकारी मांगी है क्योंकि अजमेर सेंट्रल जेल के अधीक्षक की सूचना में मृत कैदी की उम्र 61 वर्ष बताई गई है।