महिला पुलिस कर्मी ने पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

संबलपुर। ओड़िशा में बरगढ़ जिले की एक महिला पुलिस कर्मचारी ने पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एसआई पदमपुर थाने में तैनात था और हाल ही में उसका तबादला अट्टाबीरा कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार एसआई पदमपुर में एक कनिष्ठ महिला कर्मचारी के घर गया और उसके परिवार से जान पहचान बढ़ा ली और एक दिन महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसका एक वीडियो शूट कर लिया। बाद में उसने महिला को इसे बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

जब महिला ने एसआई पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने न सिर्फ इनकार किया बल्कि शादी की जिद करने पर उसके माता-पिता और परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला गत सात मई को जब अपने रिश्तेदार के घर छत्तीसगढ़ गई तो एसआई वहां पहुंचा तो उसके परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों ने विरोध किया और उसे छत्तीसगढ़ के स्थानीय पुलिस स्टेशन को सौंप दिया।

बाद में एसआई ने वहां भविष्य में ऐसा काम नहीं करने का समझौता किया। लेकिन वह फिर 16 मई को छत्तीसगढ़ पहुंचा और महिला को अपने साथ समय बिताने के लिए मजबूर करने लगा। महिला के नहीं मानने पर उसने उसकी पिटाई भी की। इसके बाद महिला अपने परिजनों के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से पदमपुर आकर थाने में एसआई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पदमपुर बिभूति भूषण बेहरा के एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।