अजमेर के बांदरसिंदरी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने आज बताया कि जिले के किशनगढ़ उपखंड में बांदरसिंदरी थानान्तर्गत बेकाबू पिकअप ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिसमें बोलेरों का टायर बदल रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात नोहरिया बालाजी मंदिर के पास हुई इस घटना में बोलेरो में सवार चार लोग घायल भी हुए। घायलों को पहले किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रैफर किया गया।
मृतक की पहचान सांथा दौसा निवासी विष्णु मीणा (26) के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।