नया एच-1बी वीजा शुल्क केवल नए आवेदकों पर लागू होगा : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है एच-1बी वीजा के लिए एक लाख डॉलर वाला नया शुल्क अमरीका में पुन: प्रवेश करने वाले मौजूदा वैध वीजा धारकों पर लागू नहीं होगा। व्हाइट हाउस ने शनिवार को इस मामले से जुड़े भ्रम और चिंताओं को दूर करने के लिए यह स्पष्टीकरण जारी किया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह शुल्क रविवार से सिर्फ नए वीजा आवेदन पर लागू होगा, नवीकरण वीजा और वर्तमान वीजा धारक इसके दायरे से बाहर रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि एच-1बी वीजा धारक देश से बाहर जा सकते हैं और पुनः प्रवेश कर सकते हैं, जैसा कि वे सामान्यतः करते आए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एकमुश्त शुल्क है जो केवल नए आवेदन पर ही लागू होगा है। गौरतलब है कि एच-1बी वीजा अमरीकी कंपनियों को अत्यधिक कुशल विदेशी श्रमिकों को नौकरी देने की अनुमति देता है।

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए है, जिसके तहत एच-1बी आवेदकों को प्रायोजित करने के लिए कम्पनियों द्वारा दी जाने वाली फीस को बढ़ाकर एक लाख डॉलर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अमरीका में उच्च कुशल प्रतिभाएं आएं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस घोषणा के बाद माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियों ने एच-1बी कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचें या नीति के प्रभावी होने से पहले अमरीका लौट आयें।

इस नीति से विदेशी प्रतिभाओं को नियुक्त करने वाली कंपनियों की लागत में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि कंपनियां नया शुल्क नहीं देना चाहेंगी और इससे अमरीकी नागरिकों को नौकरी मिलने का उद्देश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यह अमरीकियों को नौकरी देने के लिए एक प्रोत्साहन नीति है।