पाकिस्तान के पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान अरेस्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान को इस्लामाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पूर्व मंत्री को 9 मई की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जियो न्यूज के मुताबिक कथित अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के निर्देश पर अर्धसैनिक बल द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

उसके बाद बड़ी संख्या में पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने 9 मई को लगभग देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों तथा सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था। रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) और लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस (जिन्ना हाउस) और शहीदों के स्थलों पर जमकर तोड़फाेड़ की गई थी।

इन घटनाओं के बाद नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने 09 मई को गुंडागर्दी, आगजनी, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़, संवेदनशील सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने और शहीद स्मारकों को अपवित्र करने में शामिल सभी लोगों को सेना अधिनियम के तहत सजा देने का संकल्प लिया गया। इसी के तहत पूर्व नागिरक उड्डयन मंत्री खान की गिरफ्तारी की गई है।