पाली : अवैध डोडा पोस्ट परिवहन करने के मामले में दूसरे आरोपी को जेल भेजा

तखतगढ़। जिले के नाना थाने क्षेत्र में पांच माह पूर्व अवैध डोडा पोस्ट परिवहन करने के मामले जांचधिकारी तखतगढ़ थाना प्रभारी ने प्रोडेक्शन वारंट से गिरफ्तार दूसरे आरोपी के दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।

जांचधिकारी एवं तखतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि 4 दिसबंर 2022 को नाना थाना प्रभारी हनुमानाराम मय दल ने एक क्रेटा कार को रूकवाकर तलाशी ली, तो मौके से चालक सुरेशकुमार पुत्र वागाराम विश्नोई निवासी पीपलिया नाडा करड़ा जिला जालोर के कब्जे से साढ़े 91किग्रा डोडा पोस्ट बरामद किया था। जबकि मौके से भागने वाला दूसरे आरोपी दिनेश पुत्र किशनाराम सियाग विश्नोई निवासी सेवड़ी बागोड़ा जिला जालोर के रूपे में पहचान हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तखतगढ़ पुलिस थाना प्रभारी को सुपुर्द किया। थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने भीनमाल जेल से प्राॅडेक्शन वारंट पर आरोपी दिनेश पुत्र किशनाराम सियाग विश्नोई निवासी सेवड़ी बागोड़ा जिला जालोर को गिरफ्तार किया। बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां उसे दो दिन के रिमांड पर सौपा। जांच के बाद पुलिस ने मौके से खरीदे डोडा का घटनास्थल का मौका मुआयना करवाया। रिमांड खत्म होने पर उसे न्यायालय में पेश किया।जहां उसे जेल भेज दिया।