टोक्यो में दो विमानों की टक्कर में तट रक्षक विमान में सवार 5 लोगों की मौत

टोक्यो। जापान की राजधानी के हनेडा हवाई अड्डे पर दो विमानों की टक्कर के बाद तट रक्षक विमान में सवार 6 लोगों में से पांच की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को पुलिस के हवाले से इसकी पुष्टि की।

एयरपोर्ट स्टाफ और फायर ब्रिगेड की ओर से आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। फायर ब्रिगेड के मुताबिक रनवे पर कोस्ट गार्ड विमान और यात्री विमान के बीच टक्कर हो गई थी। इस बीच जापान के परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि, मामले की तुरंत जांच की जाएगी।

तटरक्षक विमान और एक यात्री विमान के बीच टक्कर के बाद जापान एयरलाइंस के यात्री विमान में आग लग गई। इस यात्री विमान में करीब 400 लोग (यात्री और चालक दल के सदस्य) सवार थे। इसके बाद विमान को रोक दिया गया और चालक दल के सदस्यों और पायलटों समेत सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई।