गुना सड़क हादसे में 13 की मौत होना हृदयविदारक : मोदी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के गुना जिले में सड़क हादसे के दौरान बस में आग लगने के कारण 13 नागरिकों की मृत्यु की घटना को हृदयविदारक बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि मध्यप्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज गुना जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और पीडि़तों के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए गुना के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) रवि बरेलिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी करतोलिया को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

उधर गुना कलेक्टर तरुण राठी ने सड़क हादसे के मामले में चार सदस्यीय एक जांच समिति गठित की है, जिससे तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। इस समिति में गुना के अपर जिला दंडाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, अनुविभागीय दंडाधिकारी दिनेश सावंले, ग्वालियर संभाग के उप परिवहन आयुक्त अरुण कुमार सिंह और विद्युत विभाग के सहायक यंत्री प्राण सिंह राय शामिल हैं।

गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में कल रात एक डंपर ने सामने से आ रही यात्री बस को टक्कर मार दी थी। इस वजह से बस पलट गई और उसमें आग लग गई। बस में लगभग तीस यात्री सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मृत्यु हुई है और पंद्रह लोगों का इलाज गुना जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि बस के फिटनेस सर्टिफिकेट और बीमा संबंधी कागजात पूर्ण नहीं थे और उसकी स्थिति काफी खराब थी। यह भी बताया गया है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां घाटी थी और डंपर तेज गति से आ रहा था।

गुना हादसा : घायलों की मुख्यमंत्री यादव ने पूछी कुशलक्षेम, दो अफसर सस्पेंड