मोदी चुनाव में करते हैं लोगों को भड़काने वाली बात : अशोक गहलोत

कोटा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में लोगों को जाति एवं धर्म के नाम पर भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग चुनाव में मुद्दे की बात नहीं कर केवल लोगों को भड़काने एवं ध्यान भटकाने की बात करते हैं।

गहलोत मंगलवार को कांग्रेस की गारंटी यात्रा के अगले चरण की शुरुआत के मौके पर यहां पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। विधानसभा चुनाव में मोदी के दौरे को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मुद्दे पर बात नहीं करते और लोगों को भड़काने वाली बात करते हैं जबकि कांग्रेस राज्य में विकास और सुशासन को लेकर चुनाव लड़ रही है। चुनाव में कांग्रेस का मुद्दा ही विकास का मुद्दा हैं जबकि ये लोग धर्म एवं जाति के नाम मुद्दे थोप रहे हैं और लोगों को भड़का रहे है जो अच्छी परम्परा नहीं है।

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि इन लोगों को विकास के मुद्दे पर बहस करनी चाहिए लेकिन ये धर्म एवं जाति के नाम पर लोगों को उलझाने का काम कर रहे हैं जो देश हित में नहीं हैं।