प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड प्रदान करेंगे

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां पहले ‘नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड’ प्रदान करेंगे और वहां मौजूद लोगाें को भी संबोधित करेंगे।

नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड कहानी कहने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। सकारात्मक बदलाव लाने के लिए रचनात्मकता का उपयोग करने के उद्देश्य से इस पुरस्कार की कल्पना एक लॉन्चपैड के रूप में की गई है।

इन पुरस्काराें के लिए पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में डेढ लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। ऑनलाइन मतदान के माध्यम से विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का फैसला किया गया।

ये पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार सहित बीस श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा। इनमें वर्ष के सेलिब्रिटी, ग्रीन चैंपियन पुरस्कार, सामाजिक परिवर्तन, कृषि, वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत, यात्रा, स्वच्छता राजदूत पुरस्कार, न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड, टेक क्रिएटर अवार्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड, रचनात्मकता (पुरुष एवं महिला), खाद्य श्रेणी, शिक्षा श्रेणी, गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर आदि शामिल हैं।